Breaking News

बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। बेसिक शिक्षा विभाग बलिया द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम रसड़ा सदानंद सरोज एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी मो फहीम कुरैसी ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन कर प्रतियोगिता को गति प्रदान की। इसके पश्चात परिषदीय विद्यालयों के बच्चो द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी गई।







            क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा ब्लॉक के 16 न्याय पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अंत्याक्षरी, सुलेख, रंगोली, लोकगीत, मानचित्र एवं एकांकी में प्रतिभाग किया। बच्चो द्वारा बनाए गए रंगोली की अतिथियों द्वारा अवलोकन कर प्रशंसा की गई। रंगोली में न्याय पंचायत बरौली प्रथम, ताड़ी बडा गांव द्वितीय तथा नगरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख में यूपीएस खरूआव की रानी गुप्ता प्रथम, यूपीएस ताड़ी बडा गांव की सम्मी यादव द्वितीय तथा यूपीएस डिहवा की अतीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानचित्र प्रतियोगिता में यूपीएस अब्दुलपुर मदारी के सन्नी यादव प्रथम व शशिकला द्वितीय तथा यूपीएस तुर्की दौलतपुर के पवन चौहान ने तृतीय स्थान हासिल की।





 कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय छित्तुपाली, बराइच, उच्च प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित बस्ती खरुआव के छात्र छात्राओं ने क्रमशः सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं योग की प्रस्तुति दी। क्रीड़ा प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए एसडीएम रसड़ा ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ विभिन्न खेलों के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। खेल से बच्चो का शरीर के साथ दिमाग भी स्वस्थ रहता है।

सी ओ रसड़ा ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करे। खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एआरपी दयाशंकर, ओम प्रकाश, सुदीप तिवारी, हेमंत यादव, सत्य प्रकाश सिंह, मजहर आलम, कृष्णा देवी, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, रमिता यादव, व्यायाम शिक्षक चंदन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।