Breaking News

प्राथमिक शिक्षकों का बीएसए क़ो चेतावनी :13 दिसंबर तक करें लंबित मांगे पुरी, नहीं तो होंगी आरपार की लड़ाई : जितेंद्र सिंह





बलिया।।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय शाखा की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक की गई।जिसमें सभी ब्लाकों के निर्वाचित/पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे वहां उनका स्वागत किया गया और शिक्षकों की काफी दिनों से लम्बित मांगो के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुस्मारक पत्र देकर चेतावनी दिया गया कि 13 दिसम्बर तक शिक्षकों की सभी मांगे (जिसमें एक दिन के शिक्षकों की वेतन कटौती की बहाली की मांग भी शामिल है)नहीं मानी जाती हैं तो  बृहस्पतिवार से शिक्षक संघ अपनी मांगो के समर्थन में लोकतांत्रिक ढंग से आन्दोलन करने को बाध्य होगा।उक्त आशय का पत्र शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करा दिया गया।                        





बैठक अध्यापक भवन में की गई जिसमें जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी और ब्लाकों के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित रहे।चन्द्रावती तिवारी,संगीता वर्मा,शारदा यादव,करुणा निधि तिवारी, देवेश सिंह, सुनील सिंह (द्वय),अजीत कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार पाण्डेय, तुसार कान्त राय,जय प्रकाश,जितेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह(द्वय)अनिल कुमार पाण्डेय, सुशील कुमार, अशोक कुमार यादव,बलवंत सिंह,ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त,नीरज सिंह,संतोष कुमार सिंह, समरजीत बहादुर सिंह, सत्यजीत सिंह, पारस नाथ चक्रवर्ती, राधेश्याम पाण्डेय, आदित्य कुमार यादव,समजय दुबे,शक्ति मिश्रा,सतीश चन्द्र वर्मा,भूपेन्द्र यादव,अवधेश राम,उदय नारायण राम,सैफुद्दीन अंसारी और शत्रुघ्न यादव आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और संचालन डा० राजेश पाण्डेय और अजय मिश्र ने संयुक्त रुप से किया।