Breaking News

छात्र छात्राओं को मानसिक रोगों के प्रति डॉ अंशु सूरी ने किया जागरूक



मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिता

हरदोई।। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज हरदोई मे मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मनोचिकित्स्क अंशु सूरी द्वारा बच्चों को मानसिक रोगों व मानसिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सबसे आम मानसिक विकारों में चिंता, डिप्रेशन, बाइपोलर डिसऑर्डर और सिज़ोफ्रेनिया शामिल हैं। जिनका इलाज सम्भव है। यह सभी चिकित्सीय मानसिक रोग हैं। विद्यालय में मनदूत के रूप मे नियुक्त प्रवक्ता अंकुर गुप्ता ने बताया कि अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नींद लेना, सकारात्मक सोंच और अच्छा खानपान का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।






 इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गयी जिसमे विजेता बच्चों गौरव कुमार, दिव्यांशु सिंह, ऋतिक कुमार को प्रधानाचार्य के0 के0 भास्कर द्वारा  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके आलावा  बीस बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर मल्ल, श्रीश कुमार, संतोष सिंह आदि स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा। सभी बच्चों ने उत्सुकता पूर्वक मानसिक जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।