Breaking News

अन्तर महाविद्यालयीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता संपन्न : पुरुष वर्ग में टीडी कॉलेज तो महिला वर्ग में दूजा देवी की टीमों ने जीती प्रतियोगिता





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता बुधवार को क्षेत्र के कन्हैया स्मारक महाविद्यालय कुशहा ब्राह्मण के क्रीडांगन में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में टाउन डिग्री कालेज व महिला वर्ग में दूजा देवी महाविद्यालय विजेता रहे।

           प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयोजक डॉ फुलबदन सिंह व सचिव डॉ विवेक सिंह ने फीता काट कर किया। जनपद के टीडी कालेज, दुजा देवी महाविद्यालय, जमुना राम महाविद्यालय, कन्हैया स्मारक महाविद्यालय व किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के महिला व पुरुष वर्ग के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की। जिसमे किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय व कन्हैया स्मारक महाविद्यालय के प्रतिभागी पहले ही चक्र में प्रतियोगिता से बाहर हो गए। दूजा देवी महाविद्यालय व जमुना राम महाविद्यालय के महिला वर्ग के बीच हुई फाइनल प्रतियोगिता में दूजा देवी महाविद्यालय की प्रतिभागी छात्राए विजेता रही।






वही पुरुष वर्ग में टीडी कालेज व दूजा देवी के बीच संपन्न हुई फाइनल मैच में टीडी कालेज के प्रतिभागी विजेता रहे। देवेंद्र महाविद्यालय बेल्थरारोड के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ समरजीत बहादुर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा प्रतिभागियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में राजू व जितेंद्र रहे। इस मौके पर प्रबंधक डॉ अनिता सिंह, नृपेंद्र मोहन सिंह, प्राचार्य आशुतोष सिंह, आदि मौजूद रहे।