भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पत्रकारिता की चुनौतियां, कारण एवं निवारण' विषयक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन श्रृंगवेरपुर धाम में 25 नवम्बर को
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक स्थल, ऋषि श्रृंगी एवं माता शान्ता की तपोभूमि, श्री सीताराम केवट मिलन स्थली श्रृंगवेरपुर धाम में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पर्यटक केन्द्र श्रृंगवेरपुर धाम में "पत्रकारिता की चुनौतियां कारण एवं निवारण' विषय पर किया गया है।
उक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने दी। उन्होने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण जी होंगे तथा मॉरिशस से पधार रहे ज्ञान धनुकचन्द प्रख्यात शिक्षाविद् एवं मानस मर्मज्ञ विशिष्टि अतिथि के रूप में पधारेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा जी करेंगे । कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष डॉ० बाल कृष्ण पाण्डेय राष्ट्रीय संरक्षक, स्वागत सचिव, मथुरा प्रसाद धुरिया, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बनाये गये है। इस कार्यकम में देश भर के पत्रकार, साहित्यकार, समाज सेवी एवं संगठन के राष्ट्रीय प्रान्त एवं जिलो के प्रतिनिधि पदाधिकारीगण भाग लेंगे जिसमें विशिष्ट सहभागियों को अभिनन्दन पत्र भेंट किया जाएगा।