रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये सामूहिक पहल है स्वावलंबी भारत अभियान
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा ( बलिया) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को श्री नरहेजी पीजी कालेज नरहीं में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने दीप प्रज्वलित करने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सर्व प्रथम नरहेजी इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सिद्धार्थ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मोटे अनाजों से तैयार 25 प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। बीएड की छात्राओं ने बाजरे की टिक्की, बाजरे व मूंग की इडली, मुगफली की चटनी, मूंग दाल का हलवा, बाजरे की बर्फी, सहजन की चटनी, तीसी की चटनी, मडुआ का लड्डू, जौ की दलिया आदि व्यंजनों को अपने हाथों तैयार किया था। यह प्रदर्शनी काफी सराही गई। मुख्य अतिथि सुरजीत ने अपने संबोधन में कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान देश में रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिये एक महत्वपूर्ण सामूहिक पहल है। जिसे आर्थिक , सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में काम कर रहे राष्ट्रीय सवंय सेवक संघ द्वारा प्रारंभ किया गया है।
विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक तुलसी राम ने कहा कि भारत के युवा अपनी क्षमता का उपयोग कर न केवल अपने लिये ब्लिक दुसरों के लिये भी ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने में सक्षम हों। हमारा लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को गरीबी रेखा से उपर लाकर प्रत्येक हाथ को काम प्रदान करना और भारत को एक समृद्ध देश बनाना है। अतिथियों ने अपने जीवन में स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। नरहेजी शिक्षण संस्थान के सचिव डा. विजय नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधक अर्जुन गोपालन ने अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौंके पर आरएसएस के जिला प्रचारक अनुज, खंडकार्यवाह वृजेश पाल , सह जिला मंत्री राजीव सिंह चंदेल, प्रदीप कुमार मिश्र, राजेश सिंह, डा. श्वेता सिंह, शोभा मिश्र मौजूद रहीं। संचालन केएम सिंह ने किया। अंत में पातंजली ग्रामीण आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया गया।