पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए करे ऑनलाइन आवेदन
बलिया। जनपद के समस्त पूर्वदशम कक्षाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत ऑनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं/ छात्र-छात्राओं हेतु समय-सारिणी जारी किया गया है।
उक्त शासनादेश के अन्तर्गत दिये गये समय सारणी में जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करते हुये कक्षा 09-10 के शिक्षण संस्थाओं के कक्षाओं हेतु 07 अगस्त से 08 सितम्बर तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने की कार्यवाही एवं मास्टर डाटा को अपडेट करते हुए डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित किया जाना है।
कक्षा 09-10 के छात्र-छात्राओं हेतु 10 अगस्त से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र बेवसाइट Scholarship.up.nic.in पर भरा जाना है, एवं फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्रवृत्ति के पोर्टल पर Student Section" में आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को प्रदर्शित किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्लकों सहित शिक्षण संस्था में आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर विलम्बतम संस्थाओं में जमा किया जायेगा। छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा 14 अगस्त से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।