Breaking News

सुल्तानपुर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला संयोजक बने नरेंद्र




 जिले राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सर्वसम्मत से लिया निर्णय,आगामी छह माह तक पांच सदस्यीय टीम करेगी कार्य

हर कदम पर साथ देगी नवागत टीम,चाहे आईकार्ड प्रदत्त कराना हो या पत्रकारों की कोई भी हो समस्या


सुल्तानपुर।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संचालन के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने पांच सदस्यीय संयोजकत्व टीम का गठन कर दिया है।जिले की इस संचालन टीम की अगुवाई वरिष्ठ पत्रकार  नरेंद्र द्विवेदी अब जिला संयोजक(प्रभारी)के रूप में अपने चार साथियों के साथ आगामी छह माह तक निर्वाहन करेंगे।

      मंगलवार को जिले के एक अखबार दफ्तर में नवीन टीम की गठन को लेकर बैठक हुई।जिसमे  राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही,राष्ट्रीय संगठन सचिव सत्य प्रकाश व राष्ट्रीय चिकित्सा प्रभारी डा.अशोक मिश्र की अगुवाई व सत्य देव तिवारी,हरिकेश तिवारी के निर्देशन में तय किया गया। जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भूमिका निभा चुके नरेंद्र द्विवेदी को जिला संयोजक/प्रभारी बनाया गया।इनकी टीम में राजेंद्र यादव, अंजनी तिवारी,सूर्य प्रकाश तिवारी,प्रशांत उपाध्याय को नामित किया गया है।जो सह संयोजक की भूमिका अदा करेंगे।





टीम गठन के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।विदित रहे शनिवार को जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।गठन के बाद नव नियुक्त जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि संगठन के नीतियों के अनुरूप काम होगा।वर्ष 2023 जिन पत्रकार साथियों को आईकार्ड नही मिल पाया है अथवा संशोधन होना है उसे प्राथमिकता पर कराया जायेगा।कोई भी समस्या किसी सदस्य को होती है तो निराकरण का प्रयास भी होगा।