Breaking News

नेपाल में कराटे का जौहर दिखाने बलिया व वाराणसी की टीम कल होंगी नेपाल के लिये रवाना



बलिया।। नेपाल सोतोकान कराते फेडरेशन के तत्वाधान में 14 वाँ आमंत्रण सोतोकान इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल के राजधानी काठमांडू के  दशरथ रंगशाला स्टेडियम में 26 मई से लेकर 29 मई 2023 तक होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में भारत से उत्तर प्रदेश के बलिया और बनारस,की टीम प्रतिभाग करने जा रही है। इस टीम में हनी सोनी,वैभव गुप्ता, ऋषि गुप्ता,सक्षम सिंह,अंश सिंह सुमित पाठक,राशि सिंह, जिज्ञासा सिंह, रामकृष्ण सिंह, सुदीप,दिव्यमनी मिश्रा,सूर्यांश तिवारी, प्रियम सिंह सृष्टि मौर्या और खुशी मौर्या, वर्तिका, शास्वत, देवांश सिंह, का चयन हुआ है।





 इस टीम के कोच सेंसई कमल यादव,सहायक कोच सुशील उपाध्याय बलिया से,टीम मैनेजर अनिल मौर्या बनारस से होंगे। इसकी जानकारी स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने दी । टीम कल बस द्वारा सोनौली से काठमांडू के लिए सिहान आशीष की देख रेख में रवाना होगी। बलिया कराटे एसोसिएशन के प्रमोद सर्राफ, कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सिंह गामा,संरक्षक शिला मिश्रा, उपाध्यक्ष धर्मेद्र पटेल, अभिषेक सिंह गिलू अजित पाण्डेय,ने सभी खिलाड़ियों कों हार्दिक शुभकामनायें दी।