Breaking News

नगर निकाय चुनाव मतदान प्रतिशत में बेल्थरा अव्वल, तो बलिया फिसड्डी, धूप से राहत दिलाने में प्रशासन फेल



बलिया।। नगर निकाय के लिये आज हो रहे चुनाव में बेल्थरा रोड में जहां मतदाताओं का उत्साह पूरे जनपद में एक नंबर पर है तो बलिया शहर के मतदाताओं का उत्साह पूरे जनपद में फिसड्डी दिख रहा है। वही जिला प्रशासन भी इस चिलचिलाती धूप से मतदाताओं को राहत दिलाने में असफल रहा है। बलिया शहर के किसी भी मतदान केंद्र पर प्रशासन द्वारा न तो छाया दिलाने के लिये टेंट की व्यवस्था की गयीं है, वही न ही पानी पिलाने की व्यवस्था की गयीं है। जबकि जिलाधिकारी ने अपने बयान में बताया था कि धूप से राहत के लिये टेंट आदि लगाने की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।












भाजपा नेता कमालुद्दीन का धूप को लेकर बयान देखिये




11 बजे तक जारी प्रतिशत के अनुसार बेल्थरा रोड में मतदाताओं में झुमकर मतदान करते हुए चार घंटे में 30.49% मतदान किया है। वही बलिया मुख्यालय के मतदाता सुस्त और चिलचिलाती धुप में निकलने से परहेज करते हुए दिख रहे है। बलिया शहर में 11 बजे तक मात्र 19.21% ही मतदान हुआ है।




पूरे जनपद की 2 नगर पालिका परिषदो और 10 नगर पंचायतों में मतदान का प्रतिशत निम्न है -----

बलिया- 19.21

रसड़ा- 27.15

चितबडागांव- 29.91

नगरा- 21.38

बेल्थरा- 30.49

सिकंदरपुर- 25.68

मनियर- 23.59

बांसडीह- 25.72

सहतवार- 25.78

रेवती- 25.82

बैरिया- 24.81

रतसर कलां- 23.39

फर्जी मतदान की भी शिकायत

बलिया शहर के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पर फर्जी मतदान की भी शिकायत मतदाता और एक सभासद प्रत्याशी द्वारा मीडिया के कैमरे पर की गयीं है।

बाईट मतदाता



बाईट सभासद प्रत्याशी