Breaking News

1 बजे तक बलिया में कुल 35.82 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान, बलिया शहर में भी एकाएक बढ़ा प्रतिशत

 


बलिया।। आज हो रहे निकाय चुनाव में तपते सूर्य द्वारा ली जा रही परीक्षा में बलिया के कुल 2 नगर पालिकाओं और 10 नगर पंचायतों के  35.82 प्रतिशत मतदाता मतदान करने में सफल रहे है। बलिया शहर में जहां 11 बजे तक मात्र 19.21 प्रतिशत मतदाताओं ने ही कम गर्मी में मतदान किया था तो वही 11 बजे 1 बजे की प्रचंड गर्मी में मात्र 2 घंटे में ही ऊँची छलांग लगाते हुए लगभग 12 प्रतिशत मतदान करके कुल प्रतिशत को 31.02 प्रतिशत पहुंचा दिया। एनसीसी तिराहा के पास स्थित दो मतदान केंद्रों पर अभिकर्ताओ और पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या के बाद भी कई महिला पुरुष के वोट पहले ही किसी द्वारा डाल दिये जाने के कारण इनको मायूस होकर चिलचिलाती धूप में बिना मतदान किये ही जाना पड़ा है। यही शिकायत भृगुआश्रम के पीछे के मतदान केंद्रों से भी सामने आयी है।





बलिया में 01 बजे तक- 35.82% मतदान हुआ है

बलिया- 31.02

रसड़ा- 38.13

चितबडागांव- 44.20

नगरा- 31.52

बेल्थरा- 44.33

सिकंदरपुर- 38.66

मनियर- 41.68

बांसडीह- 37.26

सहतवार- 40.90

रेवती- 38.71

बैरिया- 36.83

रतसर कलां- 35.41