Breaking News

सिसैन्डकला के कोटेदार बने ओमप्रकाश सिंह, खुली बैठक में मतदान के द्वारा हुआ चयन




अभयेश मिश्र 

बिल्थरारोड बलिया।। विकास खण्ड सीयर के ग्राम सभा सिसैन्डकला में  कोटेदार की मृत्यु के बाद नए सिरे से  दूसरी बार सोमवार को ई डब्लू एस कोटे के लिए आरक्षित राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन हेतु ग्राम सभा मे  खुली बैठक में हुए मतदान में ओमप्रकाश सिंह को  सबसे अधिक 228 मत मिले । ओमप्रकाश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 146 मत से पराजित किया। इसके बाद कोटे की दुकान का आवंटन कर दिया गया।  ज्ञात हो कि 25 मार्च को सीयर ब्लाक के एडीओ आईएसबी मृत्युंजय कुमार राय के देखरेख में सामान्य वर्ग इ डब्लू एस के लिए आरक्षित  राजकीय कोटे की दुकान के आवंटन हेतु  प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक आयोजित की गई।









ग्रामीणों ने कागजी कार्य पूर्ण न होने व आरक्षण की सही जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद एडीओ आईएसबी मृत्युंजय कुमार राय द्वारा खुली बैठक को निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इडब्लू एस आरक्षित होने का पूर्ण जानकारी ही नही थी और कागजी कार्य भी अधूरा था। इसलिये बैठक को निरस्त कर दिया गया था। दुबारा सोमवार को कोटे की दुकान के आवंटन हेतु हुए खुली बैठक में  7 लोगो ने  नामांकन किया जिससे भूपेंद्र सिंह को 43, जयनाथ 71, अमरजीत सिंह 82, उपेन्द्र सिंह 63, अनुज सिंह 19, विमला सिंह 51 और ओमप्रकाश सिंह को 228 मत मिले। सबसे अधिक मत पाने वाले ओमप्रकाश सिंह को एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कर दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों के अलावा ग्राम प्रधान रमाकांत राम और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए उभांव क्राइम इस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।