Breaking News

संतुलित आहार, व्यवहार और शुद्ध विचार ही करेगा बच्चों का सर्वांगीण विकास : डॉ सिद्धार्थ




बलिया।।आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। देश के विकास के लिए यह जरूरी है कि वर्तमान समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाए और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके आहार, व्यवहार और विचार में संतुलन होना बहुत आवश्यक है। इसलिए यह आवश्यक है कि बच्चों के अभिभावक उनके पालन पोषण पर अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। उक्त बातें जिला महिला अस्पताल स्थित प्रश्नोत्तर केंद्र पर तैनात नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ मणि दुबे ने होली क्रॉस स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के पूर्व आयोजित बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं। डॉक्टर दुबे ने बताया कि माताएं यहां सुनिश्चित करें कि बच्चे स्कूल में घर का पका खाना ही ले जाएं और  मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचे। बाजार की खाद्य सामग्री जैसे पिज्जा, बर्गर,चाऊमीन मोमोज और कोल्ड ड्रिंक से परहेज करें। अभिभावक यह भी सुनिश्चित करें कि वह खाना बच्चों के साथ खाएं एवं कुछ समय बच्चों के साथ अवश्य बताएं।









           कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी जॉन, उप प्रधानाचार्या सिस्टर वायलेट, प्रबंधक सिस्टर लीलाम्मा आदि ने दीप प्रज्वलन करके किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या ने कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों को अच्छे संस्कार देने और शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है लेकिन यह अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को घर पर अच्छे संस्कार दें एवं उनके शैक्षणिक कार्यों में मदद करें। उक्त कार्यक्रम में समस्त अभिभावकों के अलावा अध्यापक बीएन तिवारी, अध्यापक सुनील सिंह, एवं स्कूल प्रबंधन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।