सीएमओ बलिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पुनीत श्रीवास्तव कही अपने ही बुने जाल में तो नही है फंसने वाले?
मधुसूदन सिंह
बलिया।। सीएमओ बलिया डॉ जयंत कुमार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए निदेशक प्रशासन से लगायत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देने वाले तत्कालीन लेखा लिपिक पुनीत श्रीवास्तव की ही मुश्किलें बढ़ने वाली है, ऐसा बलिया एक्सप्रेस को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है।
बलिया एक्सप्रेस को मिली सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार पुनीत श्रीवास्तव द्वारा जिस पार्थ इंटरप्राइजेज के बिल पर जबरिया हस्ताक्षर कराने की बात अपने शिकायती पत्र में कही गयी है, और 8 नवंबर 2022 को शिकायती पत्र दिया गया है, इसी बिल को लेकर सीएमओ डॉ जयंत कुमार ने 31 अक्टूबर 2022 को ही पुनीत श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों ने तो यह भी बताया है कि इस बिल पर क्रय करने का आदेश पूर्व के सीएमओ के हस्ताक्षर में है और इस बिल पर न तो जेम पोर्टल से क्रय करने के नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर है, न ही स्टोर प्रभारी का हस्ताक्षर है। जबकि ऐसे बिलो के भुगतान से पूर्व स्टोर कीपर, नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद बिल डिस्पैच में जाता है, इस पर नंबर लगता है, तब भुगतान के लिये लेखा अनुभाग में जाता है। जबकि यह सीधे लेखा अनुभाग से बिना स्टोर कीपर, नोडल अधिकारी और डिस्पैच के भुगतान के लिये प्रस्तुत कर दिया गया था।
पुनीत श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा गया है कि किन परिस्थितियों में आपके द्वारा बिल का सत्यापन स्टोर और नोडल अधिकारी से नहीं कराया गया है।यही नही सूत्रों ने बताया है कि एक चिकित्सक ने सीएमओ बलिया को लिखित रूप से शिकायत करके पुनीत श्रीवास्तव पर 13 लाख रूपये लेने का गंभीर आरोप लगा दिया है और साक्ष्य में मोबाइल का स्क्रीन शॉट भी लगाया है, ऐसी जानकारी मिली है।अगर ऐसा सच में हुआ है तो सीएमओ पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाना पुनीत श्रीवास्तव को ही भारी पड़ सकता है।सूत्रों ने कहा है कि सीएमओ पर कीचड उछालना पुनीत श्रीवास्तव को महंगा पड़ने वाला है।