Breaking News

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम के तेवर हुए तल्ख़, डीपीआरओ को दी चेतावनी



 डीएम ने 164 राजस्व गांवों में हुए कार्यों की रिपोर्ट एसडीएम पोर्टल पर तत्काल अपलोड कराने का दिया निर्देश

बलिया।। जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा में कार्यों के अपूर्ण होने और बिना अनुमति के बजट वापस किये जाने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के तेवर काफी तल्ख़ हो गये। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि शौचालय निमार्ण के लिए 12 हजार रुपये प्रथम, द्वितीय किस्तों में भुगतान किया गया है, इसकी रिपोर्ट तुरन्त डीडीओ, बीडीओ के हस्ताक्षर से आख्या प्रस्तुत करें । साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कितने शौचालयों का निर्माण हुआ और कितने बनने अभी शेष है, की रिपोर्ट सभी एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । शौचालय निर्माण के कार्यों की देखभल करने का कार्य स्वयं सहायता समूहों को  सौंपा गया था, उसका शासनादेश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के संज्ञान में ज़ब बात आयी कि 164 राजस्व गांवों में हुए कार्यों की रिपोर्ट एसडीएम पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है, तो उनका पारा और चढ़ गया और उसको तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिए।






 डीएम का गुस्सा उस समय और बढ़  गया ज़ब पता चला कि 41 गंगा ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं होने के कारण,उसका बजट बिना अनुमति के वापस कर दिया गया है लेकिन कैश बुक पूर्ण नही है।डीएम ने डीपीआरओ को कड़ी फटकार लगाते हुए  सख्त निर्देश दिया कि कैशबुक को हर हाल में एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाय । साथ ही यह भी निर्देश दिया कि गंगा ग्राम पंचायतों में जो कार्य हुआ है बीडीओ, एडीओ पंचायत के माध्यम से सूची उपलब्ध करायी जाय । बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ जयंत कुमार , डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय शकर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।