Breaking News

मंत्री के प्रयास से सहायक आचार्यों को मिला वेतन : जननायक चंद्रशेखर विवि के सहायक आचार्यों का लटका था मामला



बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में नवनियुक्त सहायक आचार्यों के जांच के नाम पर लंबे समय से रूके वेतन के भुगतान का आदेश जारी हो गया है। नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से शासन ने सभी सहायक आचार्यों के वेतन के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने पत्र के माध्यम से मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।







बता दें कि जननायक चंद्रशेखर विवि में पिछले वर्ष हुई सहायक आचार्यों की नियुक्ति में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई थी। मामले में शासन से निदेशक उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी। इसमें गृह अनुभाग से एसआइटी जांच का भी आदेश हुआ था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में जांच समिति ने पाया है कि शिकायतकर्ताओं की शिकायत निराधार है। ऐसे में विशेष सचिव उप्र शासन ने तत्काल सभी सहायक आचार्यों के लंबित वेतन व अन्य देयकों के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। आदेश का तत्काल अनुपालन करते हुए कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने सभी के वेतन जारी कर दिया है। साथ ही कुलपति ने मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र जारी कर कहा है कि आपके सहयोग के कारण ही वेतन भुगतान का कार्य संभव हो सका है। ऐसे में वेतन भुगतान हो जाने से सभी सहायक आचार्यों में खुशी की लहर है।