Breaking News

इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा मारपीट, फार्मासिस्ट घायल, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार




बाँसडीह बलिया।।बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह पर गुरुवार की रात एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा कर दिया। परिजनों ने चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ मारपीट की जिसमे एक फार्मासिस्ट को चोटे आई।चिकित्सको ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के साथ ही शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को इस घटना के विरोध में चिकित्सकों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जयंत कुमार बांसडीह के लिये निकल गये है।

जानकारी के अनुसार बाँसडीह कस्बा निवासी राजकुमारी देवी पत्नी रामनवमी की तबियत अचानक ख़राब हो गई।आनन फानन में परिजन महिला को लेकर सीएसची बाँसडीह पहुँचे जहाँ चिकित्सको ने इलाज शुरू की इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने हंगमा कर दिया।वही चिकित्सको ने बताया कि एक फार्मासिस्ट को चोट भी आई है।