Breaking News

एनएसएस के स्वयं सेवक सेविकाओं ने चौथे दिन गांव में सफाई, लोगों को किया सफाई के प्रति जागरूक

 


बलिया।। राष्ट्रीय सेवा योजना श्री मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय बलिया के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक सेविका अपने कैंप उच्च प्राथमिक विद्यालय जीराबस्ती के प्रांगण की सफाई किये। इसके बाद टोली बनाकर  हनुमानगंज गाँव में गए और वहाँ जाकर लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किये। पुनः टोली बनाकर नारे लगाते हुए वापस कैंप में लौट आये भोजन के पश्चात शिविरार्थी बौद्धिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए।







बौद्धिक कार्यक्रम में मुख वक्ता महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. विवेक सिंह ने शिविरार्थियों को फिटनेश एवं हेल्थ के बारे में बताया। इस अवसर पर डा. अनिल कुमार सिंह डा. कौशल पांडेय डा. राजीव शुक्ला, डा. शिवनारायण यादव, अमित सिंहा उपस्थित रहे।