Breaking News

नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण : एक आरोपी ने किया कोर्ट में आत्म समर्पण

 


मधुसूदन सिंह

बलिया।। असलहा व्यवसायी नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में नामजद अभियुक्त अखिलेश सिंह मिंटू ने आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मिंटू के आत्म समर्पण के बाद इस प्रकरण में अबतक 9 आरोपी जेल जा चुके है।

बता दे कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अखिलेश सिंह मिंटू समेत कुल तीन फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इनाम घोषित होने के बाद अखिलेश सिंह मिंटू ने आज आत्म समर्पण कर दिया। मिंटू को मिलाकर अब 10 आरोपी जेल पहुंच गये है। अभी भी दो आरोपी फरार है।



वही अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पूर्व आईपीएस ने आज जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल से मुलाक़ात कर नन्दलाल गुप्ता प्रकरण में सभी आरोपियों के खिलाफ गंगेस्टर की कार्यवाही करने और इनकी संपत्तियों की जांच कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि चार्जशीट फाइनल होते ही सभी के खिलाफ गंगेस्टर की कार्यवाही की जायेगी। अमिताभ ठाकुर के अनुसार जीतने भी लोग इस प्रकरण में आरोपी है किसी के पास भी साहूकारी का लाइसेंस नहीं है।