Breaking News

बिजली विभाग में बिल कलेक्शन करने वाली कंपनी पर हुआ एफआईआर, लगभग 5 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप




मधुसूदन सिंह

बलिया।। पूरे बलिया जनपद में बिजली उपभोक्ताओं के घरों से मीटर की रीडिंग लेने और बिल जमा करने वाली कम्पनी के खिलाफ अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय मनीष अग्रवाल द्वारा मुकदमा थाने में पंजीकृत कराया गया है।




अधिशाषी अभियंता ने आरोप लगाया है कि इस कम्पनी ने रीडिंग लेने और कलेक्शन में काफ़ी गड़बड़ियां की है। कहा कि इनके कर्मचारियों द्वारा गलत रीडिंग ली जा रही है, रीडिंग के वावजूद आईडीएफ में बिल बनाया जा रहा है और रीडिंग को स्टोर किया जा रहा है। जनपद के सभी हम चारो अधिशाषी अभियंताओं ने एक साथ कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है और दर्ज करा दिया गया है।






कहा कि हमारी तहरीर देने के बाद भी ज़ब मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था तो जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया। डीएम महोदया के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज हो गया है। अब इस कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र उच्चधिकारीयों को भेजा जायेगा।