दवा मार्केट में किया गया ध्वजारोहण
बलिया।।बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान मे दवा मार्केट मे बड़े हर्षोंल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के शहीदों को याद करते हुए,राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने उत्तरदायिव्यों पर चर्चा की गयी ।
उक्त कार्यक्रम मे राजेन्द्र राय,सतीश,यशपाल,सत्य प्रकाश पाण्डेय,संजय दुबे,हसन शाहनवाज,असगर अली,राजेश,राजकुमार,सुधीर,हरेराम,सन्तोष,प्रमोद,प्रखर गोयल,शरद अग्रवाल,अनिल त्रिपाठी,आनन्द गुप्ता,भोला बाबू अग्रवाल आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।संचालन बब्बन यादव एवं अध्यक्षता आनन्द सिंह ने किया।











