Breaking News

जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता :पखनपुरा ने बारा को दी 3-0 से मात





 पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला 

नरही बलिया।। युवक संघ नरही के तत्वावधान में नरही खेल मैदान पर आयोजित 'जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता' के दूसरे मुकाबले में पखनपुरा (गाजीपुर) ने बारा (गाजीपुर) को 3-0 से पराजित कर अगले राउंड में स्थान सुरक्षित किया । मंगलवार को दूसरे दिन के मुकाबले का उद्घाटन पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खो खो एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार सिंह एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे ।



मंगलवार को खेले गए दूसरे  मुकाबले के पहले हाफ से ही पखनपुरा का दबदबा रहा । मैच के 11वे मिनट में ही पखनपुरा के हैदर ने गोल करके बारा की टीम पर जो दबाव बनाया उस से बारा अंत तक नहीं उबर पाई । पहले हाफ में 1-0 की बढ़त लेने के बाद दूसरे हाफ और मैच के 54वे मिनट में सरोज एवम 64वे मिनट में जमाल ने पखनपुरा के लिए स्कोर करते हुए अंतर को 3-0 तक पहुंचा दिया । निर्णायक की भूमिका राजू कुमार, चंद्रकांत राय एवम अंकित कुमार ने निभाई । 








प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला बुधवार को रेवतीपुर और भोजपुर  के बीच खेला जाएगा । प्रतियोगिता का संचालन नीरज राय एवम कमेंट्री मिथिलेश राय, सौरभ समीर राय व मोहित राय ने किया । इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, पवन कुमार राय, अम्बरीष तिवारी, डॉ अखिलेश राय, समीर राय बादल, राकेश राय, कमलेश सिंह, बाल कृष्णमूर्ति, शिवम राय, सत्यम राय, आदित्य सिंह, रजनीश राय, मोहित राय, अंकित राय, सुंदरम राय, प्रवीण राय, बिट्टू राम, आशीष राय, प्रियांशु राय, अग्निवेश राय, नीरज यादव, रोशन राय आदि उपस्थित रहे ।