Breaking News

सर्दी के मौसम मे गर्भवती रखे खास ख्याल, सर्दी जुकाम होने पर गर्भस्थ शिशु पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव



मधुसूदन सिंह

बलिया।। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे मे गर्भवती और धात्री महिलाओ को किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिये, के संबंध मे मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका महिला अस्पताल बलिया डॉ सुमिता सिन्हा से बलिया एक्सप्रेस से खास मुलाक़ात मे कहा कि सर्दी का मौसम गर्भवती और धात्री महिलाओ के लिये खास एहतियात बरतने वाला है।








कहा कि उपरोक्त दोनों प्रकार की महिलाओ को सर्दी से बचने के लिये उलेन कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिये। खास कर गर्भवती महिलाओ को खास सावधानी बरतनी चाहिये। कहा कि गर्भवती महिला को सर्दी जुकाम होने पर गर्भस्थ शिशु पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर सर्दी ज्यादे दिन रह गयी तो बच्चे के असमय पैदा होने और जीवन पर संकट का खतरा बढ़ जाता है।

सुनिये डॉ सुमिता सिन्हा ने क्या दिया है सुझाव -----