Breaking News

न्यूरो और स्पाइनल डिसऑर्डर के लिये आयुर्वेद बेस्ट ऑप्शन :डॉ अमरेश मिश्र



मधुसूदन सिंह

बलिया।। आज की भागमभाग भारी जिंदगी मे न्यूरो और स्पाइनल कार्ड के डिसऑर्डर होने की समस्या अक्सर अधिकतर ऐसे लोगों मे देखने को मिल रही है जो हर वक़्त काम करने मे लगे रहते है।यही नही कम्प्यूटर पर देर तक काम करने से और देर तक मोबाइल चलाते वक़्त बैठने के गलत तरीको के कारण भी लोगों मे न्यूरो संबंधी बीमारियां देखि जा रही है। न्यूरो से संबंधित कई ऐसी बीमारियां है जिनका ऐलोपैथ मे मात्र रोकने की ही दवाएं है, ठीक करने के लिये नही है। ऐसे मे रोगी के परिजन इलाज के लिये न जाने कितनी दौड़ लगाते है। न्यूरो से संबंधित पार्किंसन और अलजाइमर ऐसी ही बीमारियों मे शुमार है जिनका ऐलोपैथ मे ठीक करने की कोई दावा नही है।








बलिया एक्सप्रेस ने डॉ अमरेश मिश्र एमडी (आयुर्वेद ) से यह जानने की कोशिश की कि क्या न्यूरो संबंधी ऐसे रोगों का सफल इलाज आयुर्वेद मे है जिनका अंग्रेजी पद्धति मे नही है, तो डॉ मिश्र ने हां कहते हुए कहा कि ----


कब होता है एमएसए, कैसे बचे

एमएसए न्यूरो रोग से ग्रसित रोगी के शरीर की ऐसी दशा को कहते है जिसमे रोगी का शरीर जड़वत हो जाता है। रोगी अपने शरीर के अंगों को हिलाडुला भी नही सकता है। ऐसी परिस्थिति कब और क्यों आती है? का जबाब डॉ मिश्र ने देते हुए कहा कि ---