Breaking News

UPPET परीक्षा ने दिखाया बेरोजगारी का खौफनाक चेहरा , घर जाने के लिए स्टेशनों पर युवाओं का रेला




कानपुर।। बेरोज़गारी का आलम देखिए। UPPET परीक्षा देने आये लाखों युवाओं को आज रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की शक्ल मे देखने को मिला। कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो मे जो  छात्र UPPET की परीक्षा देने आए थे अब घर जा रहे हैं।

इस भीड़ को देखने के बाद एक प्रश्न उठ खड़ा हो गया है कि जब परीक्षा देने के लिये लाखों युवाओं को बुलाया गया है तो उनके आने जाने के लिए संसाधन की समुचित व्यवस्था क्यों नही की गयी।नौकरियां देना जितना जरूरी है तो परीक्षाओ के लिए समुचित इंतजाम भी किया जाना उतना ही जरूरी है।



ये भी सरकार की ही जिम्मेदारी में आता ह,.ये बेचारे 35 लाख युवा भी प्रदेश की जनता में ही आते हैं।दिवाली, छठ स्पेशल ट्रेने और बसें चल सकती हैं तो एक दिन के  लिए परीक्षा स्पेशल क्यों नही...???खाली फ्री फंड का राशन बांट देने से जनता का भला नही होता....उसका भी टैक्स जनता से ही वसूला जाता है। आज की भीड़ ने सरकारी तंत्र की कल्लई खुल गयी है। प्रदेश मे कितनी बेरोजगारी है, वह आज सरकारी फाइलो मे नही सड़को पर दिखायी दे गयी है।