Breaking News

मां दुर्गा की प्रतिमाओ के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, पूरे नगर मे मेला जैसा दृश्य




अभयेश मिश्र 

बिल्थरारोड बलिया।। दशहरा के पावन पर्व पर माँ दुर्गा का मुख पट खुलने के बाद अष्टमी के दिन सोमवार को  सिंह वाहिनी मां दुर्गा  के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर में  बीबीडी स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्त की देखरेख में माँ दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों में प्रतिमा स्थापित किया गया है। जिससे लोगो को दैवीय आपदाओं और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। साथ ही पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जिसे देखने व पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है।





 इसके अलावा युनाइटेड क्लब, मानस मन्दिर बाल संघ डाकबंगला रोड, लोहापट्टी, यंग क्लब मधुबन मार्ग, अमर ज्योति क्लब, चौधरी चरण सिंह तिराहा आदि सहित डेढ़ दर्जन स्थानों पर दुर्गापूजा समितियो द्वारा पंडाल बनाकर आदि शक्ति दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों में रखी गयी प्रतिमाएं, नयनाभिराम झाकिया और मानस मन्दिर बाल संघ द्वारा बनाया गया बाबा केदारनाथ मंदिर सदृश पण्डाल लोगो के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है।

 पूरे नगर को दुर्गापूजा समितियों के द्वारा झालर , पट्टे , आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज सीयर मदनलाल दलबल के साथ चक्रमण करते रहे।