आग में जलने से पांच लोगो की मौत
मुरादाबाद।। आग में जलने से पांच लोगो की मौत,
दो महिला व तीन बच्चों सहित पांच लोगो की हुई मौत,
नाफिया 7, इबाद 3 वर्ष, शमा परवीन 35 वर्ष, क़मर आरा 65 वर्ष, उमेमा 12 वर्ष की हुई मौत,
डीएम एसएसपी पहुंचे मौके पर,
टायर कारोबारी इरशाद कुरैशी के मकान के नीचे बने गौदाम में लगी थी आग,
5 फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग,
आग में फंसे 7 लोगो को इलाके के लोगो ने सकुशल मकान से निकला
थाना गलशहीद इलाके के लंगड़े की पुलिया की घटना,
उत्तराखंड के रानीखेत से दो भतीजी की शादी में आई थी,
सरकारी स्कूल टीचर शमा परवीन मां क़मर आरा के घर रुकी थी शमा परवीन,
शमा परवीन के 3 बच्चों की भी हुई आग में जलने से मौत।