Breaking News

लोक निर्माण विभाग में हुए स्थानांतरण में अनियमितता में जितिन प्रसाद के ओएसडी पर गिरी गाज, अनिल पांडेय हटाये गये,होगी विजिलेंस जांच भी



ए कुमार

लखनऊ ।। लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री योगी द्वारा जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने के आदेश के बाद विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटाया गया। भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडेय के ख़िलाफ़ विजिलेंस जाँच और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।





श्री पांडेय ट्रांसफर पोस्टिंग में हुई धांधली के बाद हटाए गए।लेकिन PWD चीफ मनोज गुप्ता पर कोई एक्शन नही हुआ है। सूत्रों के अनुसार एक विशेष सचिव भी तबादला घोटाला में शामिल बताये जा रहे है।शासन स्तर पर नरेंद्र भूषण की भूमिका भी संदिग्ध है।

लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि गाज एके पांडे पर, बाकियों पर सन्नाटा क्यो ?PWD की बड़ी मछलियों पर एक्शन कब होगा ?सिंडिकेट बनाकर PWD में तबादला उद्योग चलाने वालों पर कार्यवाही कब होगी यह चर्चा जोरों पर है । लोग चर्चा कर रहे है कि मात्र ओएसडी ही अकेले कैसे कर सकते है इतना बड़ा कांड ?