कबाड़ रूम मे फेकें मिले राजस्व के महत्वपूर्ण अभिलेख, अधिवक्ता की शिकायत,जिम्मेदारों पर हो सख्त कार्यवाही
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। तहसील के राजस्व रिकार्ड रूम की सैकड़ों खसरा , खतौनी का मूल अभिलेख और वरासत की पत्रावली तहसील में ही एक जर्जर कमरे में कबाड़ की तरह फेंकी हुई पायी गयी है । तहसील परिसर चकबंदी न्यायालय भवन के एक कमरे में कबाड़ के साथ वीरभानपुर गांव के वारासत की पत्रावली के साथ जमीन सिसैन्ड और वीरभानपुर गांव की खतौनी और अतरौल , भदहर , चकसेखानी , भिटौरा , चंदौर सिकरौर , साहुनपुर समेत कई गांव के खसरा का मूल अभिलेख लावारिस पड़े हुए पाये गये है ।
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के मंत्री महेंद्र यादव ने इस पर कड़ा प्रतिरोध जताते हुए एसडीएम से इसकी जांच कराकर जिम्मेदारों को दण्डित करते हुए राजस्व अभिलेखों को रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखवाने की मांग की है । अधिवक्ता महेंद्र यादव ने बताया कि बेल्थरारोड के चकबंदी न्यायालय के एक कमरे में कबाड़ के कागजों के साथ तहसील के दर्जनों गांवों का खसरा , खतौनी का अभिलेख फेंका हुआ है जो धूल फांक रहा है । अधिकांश अभिलेख फट गए है । जिन्हें तहसील के रिकॉर्ड रूम में रखा जाना चाहिए था । जो भूमि विवाद के मामलों में लोगों को मिल ही नहीं पाता और रिकॉर्ड के लिए लोग बेल्थरारोड से जिले तक के रिकॉर्ड रूम का चक्कर लगाते है ।