बच्चे को बेरहमी से पीट रहे शिक्षक का वीडियो वायरल,लोगो से पकड़वाने में मदद करने की अपील
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोगो मे आक्रोश भर रहा है । यह वीडियो कहां का है यह तो पता नही है लेकिन एक शिक्षक (इसको शिक्षक कहने पर शिक्षक का अपमान होगा ) द्वारा जिस बेरहमी से एक मासूम की पिटाई की जा रही है, उसको जो भी देख रहा है, उसका खून खौल जा रहा है ।
इस वीडियो में एक नाबालिग बच्चे को तथाकथित शिक्षक द्वारा पहले डंडे से और फिर पटक कर लात घुस्से झापड़ से बेरहमी के साथ पिटाई की जा रही है । तेजी से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोगो की बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया आ रही है । इस वीडियो को खबर में डालने का मकसद है कि इस बेरहम शख्स तक पुलिस जल्द से जल्द पहुंच कर उसके कृत्यों की सजा दिलाये । यह तभी संभव है जब हम आप सभी लोग मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से इस दरिंदे को खोज कर पुलिस के हवाले करें ।







.jpg)
