Breaking News

700 कांवरियों संग 25 वे वर्ष में कांवड़ लेकर बाबा धाम निकले संजय पांडेय, एक माह तक खजुरिया भूत बंगला में चलेगा निःशुल्क नंदी बम सेवा संकल्प शिविर



बलिया ।। अपनी कांवड़ यात्रा के 25 वे वर्ष में संजय पांडेय अपने साथ 700 से अधिक कांवरियों की टोली लेकर रविवार को बैजनाथ धाम के लिए  निकल गये । इस यात्रा की शुरुआत कांवड़ यात्रा नंदी बम सेवा संकल्प शिविर के तत्वावधान में शिव भक्तों द्वारा अगरसंडा शिव मंदिर से हुई। यह यात्रा दूसरे दिन सोमवार सुबह बाबा अजगैबीनाथ मंदिर सुल्तानगंज- बिहार पहुंचेगी। वहां से 11 जुलाई को शिव भक्त जल यात्रा प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही 14 जुलाई को नंदी बम सेवा शिविर के भक्तों द्वारा भूत बंगला देवघर झारखंड के खेजुरिया में शिविर पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। 





25 सालों से निरंतर देवघर की यात्रा करने व कराने वाले नंदी बम सेवा के संचालक संजय पांडेय और अन्य सहयोगियों द्वारा इस बार  रजत जयंती वर्ष में कावड़ यात्रा महोत्सव के रूप में विशेष आयोजन किया गया है। संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बम लोगो की सेवा को लेकर हम लोग सेवा कर रहे है। लगभग 700 कावरियों को 13 बस 6 छोटी गाड़ियों के साथ  निःशुल्क कांवड़ यात्रा, नंदी बम सेवा की तरफ से  किया गया है। नन्दी बम सेवा का मुख्य उद्देश्य है ,लोगो को नशा मुक्त कराना। 





बाईट- संजय कुमार पांडेय,समाजसेवी