Breaking News

उत्तराखंड में दर्दनाक बस हादसा ,एमपी के तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 शव बरामद,सीएम शिवराज सिंह सुबह पहुंचेंगे उत्तरकाशी

 





उत्तरकाशी ।। यमुनोत्री नेशनल हाईवे 507 पर दर्दनाक हादसा हो गया जहां डामटा के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 यात्रियों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।बताया जा रहा है कि बस यमुना नदी में गिरकर 2 हिस्सों में टूटी गई और बस मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी थी । इस बात की जानकारी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत में दी और बताया कि वो अभी घटना स्थल पर हैं । पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। बस यमनोत्री की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। रावत ने बताया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे जिसमें अधिकतर लोगों स्थिति गंभीर दिखाई दे रही है।









उत्तराखंड में 30 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी ,सभी यात्री MP के, 25 शव बरामद; बस में सवार यात्रियों के नाम सामने आए 

ये हैं यात्रियों के नाम

बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 14 पुरुष और 14 महिलाएं सवार थे ।


राजकुमार (38) राजकुंवर (58, महिला) मेनका प्रसाद (56) सरोज (54, महिला) बद्रीप्रसाद (63) करन सिंह (62) उदय सिंह (63) हक्की राजा (60) चंद्रकली (61, महिला) मोतीलाल (62) बलदेव (77, महिला) कुसुम बाई (77, महिला) अनिल कुमारी (50, महिला) कारसन बिहारी (69) प्रभा (63, महिला) शकुंतला (60, महिला) पार्वती (62, महिला) शीला बाई (61, महिला) विश्वकांत (39) चंद्रकला (57, महिला) कंछेदीलाल (62) राजाभाई (59) धनीराम (72) कामबाई (57, महिला) वृंदावन (61) कमला (59, महिला) रामसखी (63) गीताबाई (55, महिला)।


एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान

मध्यप्रदेश- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी रात में उत्तराखंड के लिए होंगे रवाना 

भोपाल ।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थानीय मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और 4 वरिष्ठ अधिकारी उत्तराखंड जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं रात को देहरादून में पूरे रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे है । इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री सुबह होते ही उत्तरकाशी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।