Breaking News

एमएलसी का टिकट सपा से न मिलने पर ओमप्रकाश राजभर ने कसा तंज :मांगों उसी से जो दे दे खुशी से,न कहे किसी से



एमएलसी का टिकट न मिलने पर ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र के बयान का किया समर्थन

मधुसूदन सिंह

बलिया ।। सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधान परिषद चुनाव में एक भी टिकट न मिलने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा के बयान का समर्थन किया है । राजभर नें कहा कि पीयूश मिश्रा की बातों में दम है। उन्होने सही बात कही है । गौरतलब हो कि पीयूष मिश्रा नें सुभाषपा को विधान परिषद चुनाव में एक भी टिकट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए  कहा था कि 38 सीटों पर चुनाव लड़कर 8 सीट जीतने वाले को अगर सपा राज्यसभा भेज सकती है तो 16 सीटों लड़कर 6 सीट जीतने वाले को क्यों नहीं ? 





उपरोक्त बयान का ओमप्रकाश राजभर नें समर्थन किया है । उपेक्षा के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिसकी इज्जत ही नही उसकी बेइज्जती कैसी । ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी मंशा नही है कि हम उनसे कुछ मांगने जाय ,क्योंकि हमारे पास 6 ही विधायक है । अगर हमारे पास 20 विधायक या 25 विधायक होते तो फिर हम उसके हकदार होते । हम गठबंधन के साथ है । ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अपनी क्षमता के हिसाब से ही किसी से बात करनी चाहिए । हमारे पास इतनी क्षमता नही है कि हम उनसे MLC के लिए बात करें ,राज्यसभा के लिए बात करें । हम न राज्यसभा के लिए भूखे है और न एमएलसी के लिए । ओमप्रकाश राजभर नें कहा कि मांगो उसी से ,जो दे दे खुशी से और कहे ना किसी से ।

बयान :ओमप्रकाश राजभर ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी )