Breaking News

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

 


नईदिल्ली ।। महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अपने खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है । याचिका में शिंदे खेमे ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति किए जाने के साथ साथ डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने को भी चुनौती दी गई है।


याचिका में कहा गया है कि जब तक डिप्टी स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर फैसला नहीं हो जाता,तब तक सुप्रीम कोर्ट डिप्टी स्पीकर को उनके खिलाफ अयोग्यता याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दें।





जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के वकीलों को एडवांस कॉपी सर्व की जा रही है, ताकि कोर्ट में नोटिस का समय से बचा जा सके।उम्मीद है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया जाएगा ।