Breaking News

डीएम ने समय से पहले बालू डंप किए जाने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

 



सफेद बालू के डंपिंग का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को  सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के जमुई में सरयू नदी से खनन पट्टे के तहत निकाले जाने वाले सफेद बालू के डंपिंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने समय से पहले हुई ज्यादे डंपिंग पर नाराजगी जाहिर की। जमुई गांव से कथौडा गांव के बीच डंपिंग स्थल बनाया गया है, जो दिनों रात डंपिंग में लगाए गए डंफरों से सड़क गंदे होने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।





 साथ ही जिलाधिकारी ने बिना डंपिंग आदेश के बालू खनन करने पर खनन अधिकारी जीतेश कुमार की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने ने खनन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराये।इस अवसर पर तहसीलदार एस0 के0 राठौर तथा लेखपाल उपस्थित थे।