Breaking News

खाद्य व्यापारियों की सुविधा के लिये 10 जून को लगेगा कैम्प,स्टेशन रोड पर चेक किया दुकानों के लाइसेंस

 




बलिया ।। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जनपद बलिया ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं को माह जून 2022 तक लाइसेन्स/ रजिस्ट्रेशन से आच्छादित करने का आदेश दिया गया है । इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा बिभाग बलिया दिनांक 10 जून 2022 को अपरान्ह् 11 बजे से 3 बजे के मध्य एक कैम्प स्थान दुर्गा मन्दिर के निकट गुदरी बाजार नगरपालिका बलिया पर आयोजित किया जायेगा। 





कैम्प में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आनलाइन फार्म भरने की सुविधा के साथ फीस जमा करने का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा। खाद्य व्यापारी रजिस्ट्रेशन हेतु आधार की फोटो कापी, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ लेकर कैम्प पर उपस्थित हो तथा लाइसेन्स हेतु आधार कार्ड, पैन ,किरायानामा अथवा दुकान स्वामित्व का प्रमाण पत्र जी0एस0टी0 प्रमाण पत्र आदि प्रपत्र लेकर कैम्प पर आकर अपना लाइसेन्स आनलाइन शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है।


आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन रोड स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों एवं पटरी व्यवसायीयों का लाइसेन्स चेक किया एवं लाइसेन्स रजिस्ट्रेशन उपलब्ध न होने पर कडी चेतावनी देते हुये अविलम्ब लाइसेन्स रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। उक्त बाजार में तीन मिठाई की दुकानों पर प्रयोग हो रहे खाद्य तेल का डोम-24 किट से जाँच की जिसमें तेल की गुणवत्ता संतोषप्रद पाई गई ।