Breaking News

प्राइवेट वाहनों के लिये परमिट तो जारी, पर स्टैंड नही दे पाया बलिया प्रशासन


                               सांकेतिक फोटो

मधुसूदन सिंह

बलिया ।। परिवहन विभाग जनपद की कई सड़को पर चलने के लिये प्राइवेट बस या चारपहिया वाहन हो, को परमिट तो जारी करता है लेकिन आज तक इन वाहनों के लिये निश्चित स्टैंड चिन्हित करने में असफल है । नतीजन बसों को या चारपहिया वाहनों को इनके स्वामी अपने अपने हिसाब से स्टैंड निर्धारित करके खड़ा करते है जिससे जाम की समस्या खड़ी तो होती ही है,यह स्टैंड भी अवैध कहलाता है । ऐसे स्टैंड्स के खिलाफ समय समय पर अभियान शासन प्रशासन द्वारा चलाकर भगाने का काम किया जाता है ।





प्राइवेट वाहन स्वामियों का आरोप है कि जब हमें निर्धारित रूट पर चलने के लिये परमिट जारी किया गया है तो हमारा स्टैंड कहां होगा बलिया का जिला प्रशासन क्यो नही मुहैय्या करा रहा है । इन लोगो का कहना है कि हम लोग सरकार को राजस्व अग्रिम रूप से देते है फिर भी प्रशासन हमारे साथ ऐसे पेश आती है जैसे हम लोग चोर उच्चके हो । इन लोगो ने मुख्यमंत्री योगी जी से  बलिया में प्राइवेट सवारी वाहनों के लिये स्टैंड की मांग की है जिससे न आम जनता को और न बस मालिको को कोई परेशानी झेलनी पड़े ।

बलिया की वो सड़के जिस पर परमिट द्वारा प्राइवेट बस संचालित होती हैं ---

१ बलिया बांसडीह सिकंदरपुर नगरा

२ बलिया बांसडीह रोड सहतवार बैरिया

३ बलिया बांसडीह रेवती

४ बलिया गड़वार रतसड़ एकईल नगरा

५ बलिया हल्दी बैरिया छपरा

६ बलिया भरौली बक्सर

राज्य मार्ग सड़क जिस पर रोडवेज बस संचालित होती हैं

बलिया सुखपुरा सिकंदरपुर बेल्थरारोड

बलिया फेफना रसड़ा

बलिया नगरा बेल्थरारोड 

बलिया बैरिया माँझी