Breaking News

लोक जीवन में योग की उपयोगिता एवं धर्मशास्त्रों में योग' पर संगोष्ठी का आयोजन

 




बलिया ।।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय  की अगुवाई में योग पर 'एक दिवसीय योग विचार संगोष्ठी' का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय 'लोक जीवन में योग की उपयोगिता एवं धर्मशास्त्रों में योग' था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता आचार्य ज्ञान प्रकाश वैदिक ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि लौकिक जीवन में आज हर व्यक्ति शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता है। जिसका एकमात्र उपाय योग और प्राणायाम है।स्वस्थ रहने के लिए जैसे आहार की जरूरत होती है ठीक उसी तरह से मन को शांति और स्थिरता और एकाग्रता लाने के लिए हमे योग की ही आवश्यकता होती है। संगोष्ठी में प्राध्यापक शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव ने योग पर अपना विचार प्रकट किया।




संगोष्ठी में समाज कार्य विभाग की छात्रा प्रीति सिंह, कुमार अभिषेक राय, तथा नेचुरोपैथ एवं योग के छात्र राजीव कुमार तिवारी ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन  योग एवम नेचुरोपैथी के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नीरज कुमार पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक रंजीत कुमार पांडेय ने किया।

कार्यक्रम में सभी विभागों के विद्यार्थियों के साथ ही निदेशक शैक्षणिक, डॉ. पुष्पा मिश्रा, आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉक्टर कन्हैया प्रसाद, डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय, विनय कुमार, नेहा विशेन, नीति कुशवाहा, डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. वंदना सिंह यादव, नलिनी सिंह, ऋतम्भरा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद कुमार, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे. इस दौरान नंदिनी सिंह, मुस्कान, हर्ष, विवेक सिंह, अंकिता सिंह, अश्वनी कुमार आदि छात्रों ने सहयोग किया।