Breaking News

उड़ाका दल का सघन चेकिंग अभियान, 14 नकलची पकड़ाये

 


बलिया ।। जननायक चन्द्रशेखर विश्विद्यालय की कुलपति  प्रो कल्पलता  पाण्डेय ने नकलविहीन परीक्षा का संकल्प दुहराया है। इसके तहत मंगलवार को  डॉ ममता वर्मा(प्रभारी),डॉ धीरेंद्र कुमार यादव,डॉ संदीप पाण्डेय की उड़ाका दल  टीम द्वारा प्रथम पाली में मीरा मेमोरियल में 2 ,माँ कलावती महाविद्यालय खंदवा में4 ,पन्ना महाविद्यालय में 2 नकलची पकड़े गए।जबकि द्वितीय पाली में इसी टीम द्वारा बजरंग पी जी कॉलेज दादर सिकन्दरपुर 2 नकलची पकड़े गए।





 इस टीम द्वारा बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा में रामधारी चन्द्रभान नफ़रेपुर में 2 नकलची पकड़े गए।जबकि इसी परीक्षा में डॉ कौशल पांडेय,रविप्रताप शुक्ल,धर्मेंद्र नाथ पांडेय की उड़ाका दल टीम द्वारा श्री किशुन कॉलेज में 2 नकलची पकड़े गए।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यलय की वार्षिक परीक्षा नकल विहीन हो इसके  लिए उड़ाका दल की टीम सघन चेकिंग कर रही है।विश्वविद्यालय की कुलपति  नियमित रूप से स्वयं महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं ताकि विश्वविद्यालय की परीक्षा पूरी तरह से नकलमुक्त एवं शुचितापूर्ण हो सके।