Breaking News

अक्षय कुमार राय के संयोजकत्व में 4 सदस्यी समिति को मिला माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के संचालन का दायित्व,पुरानी कमेटी हुई भंग

 


लखनऊ।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री इंद्रासन सिंह ने पत्र जारी करते हुए  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बलिया शाखा को भंग करते हुए अगली कार्यकारिणी के गठन तक संयोजक,सह संयोजक वाली 4 सदस्यी समिति बनाने की घोषणा प्रदेश संगठन के निर्णय के आधार पर किया है । अपने पत्र में श्री सिंह ने बलिया के समस्त शाखा अध्यक्षो/मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके जनपद के वर्तमान पदाधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने के बाद भी जनपदीय निर्वाचन ( वर्ष 2021-22 ) सम्पन्न नहीं कराया गया। सगठन की दृष्टि से यह स्थिति उचित नहीं है तथा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशों की अवहेलना भी है। आपके जनपद के जनपदीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य कालातीत हो चुके हैं। अतः उनके स्थान पर तदर्थ समिति का गठन किया जाना संगठनात्मक दृष्टि से अनिवार्य हो गया है।





अतः आपके जनपद में अधोलिखित तदर्थ समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। तदर्थ समिति के संयोजक / सह संयोजक एवं सदस्यों से अनुरोध है कि जनपद की अन्य संगठनात्मक गतिविधियों को संचालित करते हुए जनपद की शाखाओं से सदस्यता ( वर्ष 2022-23) प्राप्त कर जनपद का निर्वाचन सम्पन्न करायें और नव निर्वाचित जनपदीय पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की सूचना केन्द्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह व्यवस्था तत्काल प्रभावी होगी। 

1- श्री अक्षय कुमार राय - संयोजक ग्राम व पोस्ट-नरही, बलिया ।

मो०-9415972790 / 6397025800

2 श्री विष्णु देव राय सहसंयोजक रामपुर महावल (कटहल नाला पुल के ठीक सामने पश्चिम) बलिया मो०- 9415753756

3 श्री धर्मनाथ सिंह - सदस्य सुभाष इंटर कालेज, ताड़ी बड़ागाँव, नगरा, बलिया मो0 9415984136/6393593650

4 श्री शशि कुमार सिंह “ शशि प्रेमदेव" - सदस्य- कुंवर सिंह इंटर कालेज, सिविल लाइन्स, बलिया। मो०- 9415830025 / 8318761434