Breaking News

नगर पालिका की कारिस्तानी से आम लोगो को सांस लेना हुआ मुश्किल



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। लगभग 40 लाख रुपये प्रति माह खर्च करने के बाद भी नगर के मुहल्लों की नालियां बजबजा रही है । शहर के मुख्य बाजारों में शामिल विशुनीपुर, कासिम बाजार नगर पालिका के लूट खसोट का जीता जागता उदाहरण बन गया है । जिन नालियों की सफाई के लिये लगभग 40 लाख खर्च होता है, उनकी सफाई के बाद इतना मलबा सड़को पर निकला है कि वह चीख चीख कर कह रहा है कि बलिया के ईओ प्रतिमाह सफाई के नाम पर जो भुगतान कर रहे है, वो फर्जी है ।




यही नही नगर पालिका नागरिकों को जहां गंदगी में रहने ,चलने को मजबूर कर रही है तो वही इनकी लापरवाही इस कदर बढ गयी कि अब लोगो को अपने घरों में सांस लेना भी मुश्किल छप रहा है । नगर पालिका द्वारा महाबीर घाट के गायत्री मंदिर गंगा मार्ग पर जो कूड़ा करकट फेका है और जलाया जा रहा है,जिससे निकलने वाले जहरीले धुंए ने आसपास के लोगो का सांस लेना भी दुरूह हो गया है ।