Breaking News

जावेद अंसारी बने सुहेलदेव भासपा के प्रदेश महासचिव (पूर्वांचल)



बलिया ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने पार्टी को जनमानस से मजबूती से जोड़ने के लिये प्रदेश कार्यकारिणी में कई नये और युवा चेहरों को शामिल किया है । श्री राजभर ने विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश की मुख्य कार्यकारिणी व मध्य व पुर्वांचल के लिये भी पदाधिकारियों की घोषणा की है । उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्वांचल के लिये जावेद अंसारी को महासचिव बनाया गया है ।






  अपनी महासचिव (पुर्वांचल) के पद पर नियुक्ति की सूचना पाने के बाद श्री अंसारी ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री मर्दे-मुजाहिद ओमप्रकाश राजभर व पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हम युवाओ के आन-बान-शान डॉ.  अरविंद राजभर व  अरुण राजभर और बिच्छे लाल राजभर प्रदेश अध्यक्ष ने मुझपर जो विश्वास जताया है , हम पूरी कोशिश के साथ उस उम्मीद को पूरा करते हुये पार्टी हित, समाज-हित व देश हित मे अपने स्वाभिमान, मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए आजीवन कार्य करता रहूंगा ।

जावेद अंसारी का राजनैतिक सफरनामा

रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा जाम निवासी जावेद अंसारी जाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुख्य कमेटी के प्रदेशमहासचिव (पूर्वांचल प्रदेश) बनाये गये है । ज्ञात रहे कि श्री जावेद जाम विगत कई वर्षों से समाजसेवा करते आ रहे है, इसके पूर्व ये सुभासपा के युवा प्रकोष्ठ में प्रदेशमहासचिव का पद सकुशल निभा चुके है । श्री जावेद जाम विगत कई वर्षों से क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा के नाम से बना कर क्षेत्र व देश प्रदेश के जनहित के समस्याओ को उठाते आ रहे है ।

विगत पहला कोरोना लाकडाउन हो या द्वितीय लाकडाउन सभी समस्याओं पर हर समय क्षेत्रीय गरीब, असहाय जनता को राशन , दवा वितरण करके क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके है व ये क्षेत्रीय जनता हेतु पुलिस -पब्लिक के बीच हुए संघर्ष में महीनों जेल में भी गुजार चुके है ।

श्री  अंसारी को प्रदेशमहासचिव बनाये जाने पर क्षेत्र के शिवेंद्र बहादुर सिंह, अवधेश राजभर जय राम भारती, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी डॉ. सन्तोष राम, बीरबल राम, अभय सिंह रिंकू , घूरा राम, रणविजय यादव, अमित मशीह,  पिंटू अंसारी, डॉ. बब्बन राम, अभय यादव, कमलेश यादव, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश वर्मा, अभिनव पाण्डेय, सौरभ वर्मा, अरविंद सिंह, गिरीश राजभर, कांता राम, कमलेश कुमार, विष्णु दत्त प्रजापति, बेलाल खान, इक़बाल अंसारी, रोहित सिंह, अनिता कुमारी इत्यादि लोगो ने अपना हर्ष व्यक्त किया है ।