Breaking News

बलिया की घटना को लेकर के रतनपुरा के पत्रकारों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

 





रतनपुरा (मऊ) ।। संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा रतनपुरा द्वारा शुक्रवार के दिन खंड विकास अधिकारी रतनपुरा को अपना ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि बलिया में परीक्षा प्रश्न पत्र सार्वजनिक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों क्रमशः अजीत ओझा ,दिग्विजय सिंह एवं मनोज गुप्ता झब्बू को तत्काल रिहा किए जाने और उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस किए जाने संबंधी सात सूत्री मांग को लेकर के खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा रतनपुरा ने सदर बाजार से अपनी बांहों पर काली पट्टी लगाकर के बलिया जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की ।तथा पत्रकार एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। पत्रकारों का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को लिखे ज्ञापन में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा ने बलिया के पत्रकारों की रिहाई, प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने ,उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, विभिन्न समाचार पत्रों चैनलों मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध किए जाने, उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करके उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किए जाने ,उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग गठित करके उसमें सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को  प्रतिनिधित्व दिए जाने एवं उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर तब तक उसकी गिरफ्तारी न की जाए जब तक क्षेत्राधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए। 




ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में सुरेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्ता, फतेह बहादुर गुप्ता, हरीनिवास पांडे, अनिल वर्मा, सदानंद जी गौड़, अखिलानंद यादव, रुदल यादव, विवेक चौहान, दीपक सिंह सचिव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रामप्रवेश भारती इत्यादि प्रमुख थे।