Breaking News

यूं लम्हे .....बात करो,पर नृत्य संयोजन ने सबको किया मंत्रमुग्ध,दशवें स्थापना दिवस पर सनबीम स्कूल बलिया के प्रांगण में बिखरे इंद्रधनुष के सारे रंग

 



बलिया ।। सनबीम स्कूल बलिया के दशवें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की भव्यता की छटा ऐसी थी जहां करतल ध्वनियों की गड़गड़ाहट, झलकता उत्साह, मुस्कान से लबरेज प्रत्येक अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के चेहरे, नन्हे बच्चों के बाल सुलभ प्रदर्शन तथा सीनियर छात्रों के सराहनीय योगदान से  सनबीम स्कूल के विशाल  नमन हाल में ऐसा  नयनाभिराम दृश्य उभरा जैसे इंद्रधनुष के सारे रंग एक साथ धरती पर अपनी अनुपम छटा बिखेरने को आ पहुंचे हो। 

     विद्यालय के दशवें स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ कुँवर अरुण सिंह व प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ । तत्पश्चात जूनियर कक्षाओं के बच्चों द्वारा स्वागत गीत 'स्वागतम.. स्वागतम'.. से कार्यक्रम को ऊंचाई मिली। 'यूं लम्हे.. बात करो' गीत पर बच्चों के सधे हुए नृत्य ने तो  मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध होने पर विवश कर दिया हो । सभी अपलक छात्रों के प्रदर्शन से आनन्दमय हो रहे थे । दर्शक दीर्घा में बैठा हर शख्स इस मनभावन दृश्य को मोबाइल के कैमरे में कैद करने का आतुर दिखा।




     प्राइमरी के बच्चों द्वारा 'जय जय बजरंगबली' गीत पर नृत्य प्रदर्शन ने हर किसी को जोश से भर दिया। बीच-बीच में विभिन्न परीक्षाओं व कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं को डॉ कुँवर अरुण सिंह द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी स्टेज पर सम्मान के समय उपस्थित होकर स्वयं को धन्य समझ रहे थे।

    रंगारंग कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ सिंह ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये समस्त बच्चे हमारे विद्यालय की शान व देश के भविष्य हैं। अभिभावकों का सुझाव व स्नेह हमारे लिए सदैव सर्वोपरि है। विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु दिन-रात अथक परिश्रम कर रहा है। 2013 में स्थापित हमारा विद्यालय आधुनिक तकनीक युक्त नवाचार शिक्षा से कृत संकल्पित होकर  दिनोंदिन विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि  यह जिले का पहला माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड विद्यालय है। प्रतिष्ठित एनपीएससी एसोसिएशन से समबद्ध है। यहां सभी प्रकार के खेलों की व्यवस्था है। साथ ही प्रायोगिक विषयों के लिए सुसज्जित आधुनिक प्रयोगशाला है। बच्चों के 100% उपस्थिति देने वाला यह जनपद का प्रसिद्ध विद्यालय है। 

    प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सतत आगे बढ़ने का आशीष दिया। उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर एडमिन एस के चतुर्वेदी , हेडमिस्ट्रेस ज्योत्सना तिवारी कोऑर्डिनेटर्स स्नेहा सिंह,  आर बी दुबे, शहरबानो, नीतू पांडे, निधि सिंह, शिक्षकगण सर्वेश त्रिपाठी, मिथिलेश पांडे, डॉ नवचंद्र तिवारी,  विनीत दुबे, सुनील सिंह, आर  विक्रम सिंह, पंकज सिंह, जयप्रकाश याद, मोनिका दुबे, विशाखा सिंह, अमिता राय, अनुराग सिंह, नीरज सिंह प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन सृष्टि व अनीशा ने किया।