Breaking News

अखिलेश यादव का अपने कार्यकर्ताओं को काउंटिंग स्थल का निगरानी करने का निर्देश,कहा लोकतंत्र बचाने का है यह चुनाव

 


ए कुमार

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस


लखनऊ से बड़े अफसर निर्देश दे रहे है- अखिलेश


काउंटिंग के लिए अफसरों को निर्देश


पिछले चुनाव में 47 सीटों पर कम अंतर था- अखिलेश


ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है- अखिलेश


काउंटिंग स्थल पर कार्यकर्ता नजर रखें- अखिलेश


ये लोकतंत्र के लिए खतरे का समय है- अखिलेश


कई जगह ईवीएम पकड़ी गई है- अखिलेश


बरेली और वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई- अखिलेश


लखनऊ से अधिकारी फोन करके दबाव बना रहे- अखिलेश


ये एक्जिट पोल इसीलिए आए है- अखिलेश 


मेरी जनता जनार्दन से अपील है- अखिलेश 


लोकतंत्र को वचाने की जरूरत है- अखिलेश 


ईवीएम और बैलट पेपर पकड़े गए है- अखिलेश


हर विधानसभा में चौकन्ना रहने की जरुरत- अखिलेश


प्रत्याशी, समर्थक कैमरों के साथ तैयार रहें- अखिलेश 


ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है- अखिलेश 


इसके बाद आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ेगी- अखिलेश




मैं नौजवानों को अपील करता हूं- अखिलेश


जो सरकार कहेगी अफसर वहीं भाषा बोलेंगे- अखिलेश


चुनाव आयोग ने एक अधिकारी नहीं हटाया- अखिलेश


शिकायतों के बाद अफसर नहीं हटाए गए- अखिलेश


चुनाव आयोग को देखना चाहिए- अखिलेश 


जनता जनार्दन देख रही है- अखिलेश 


डीएम वाराणसी पर कार्रवाई होनी चाहिए- अखिलेश


मेरे क्षेत्र में प्रत्याशी ने खुद गाड़ी तोड़ी- अखिलेश


समाजवादियों पर आरोप लगाया गया- अखिलेश 


वोट बचाने को हमें प्रहरी बनना पड़ेगा- अखिलेश


3 दिन तो हमें बैठना ही पड़ेगा- अखिलेश