Breaking News

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के रोवर्स-रेन्जर्स के 2 दिवसीय समागम का हुआ शुभारंभ,बुधवार को समापन

 







बलिया ।। मंगलवार 22 मार्च,2022 को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय वार्षिक रोवर्स रेंजर्स समागम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व संरक्षक जेएनसीयू की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय रहीं। 

समागम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय जी के द्वारा स्काउट गाइड झण्डे को ध्वजारोहण और रोवर्स रेंजर्स के मार्च पास्ट को सलामी देकर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त प्रतिभागियों सहित आयोजन मे सहयोग करने वाले सद्स्य एवं जिला संस्था स्काउट गाइड को चिलचिलाती धूप और गर्मी के इस मौसम में उपस्थित होकर सहयोग करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया परन्तु 138 में से मात्र 15 टीमों की  प्रतिभाग पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सम्पूर्णता तब मानी जाएगी जब यहाँ 138 झंडे दिखेंगे। 





प्रो पांडेय ने उपस्थित सभी लोगों व रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सेवा भाव, अनुशासन व स्वस्थ स्पर्धा के साथ आगे बढ़ कर दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों ,जहां रोवर्स रेंजर्स ईकाई नहीं है, वहां ईकाई खोली जाएगी। 

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ रमाकांत सिंह ने सभी का स्वागत किया तथा रोवर्स रेंजर्स के उद्देश्यों को बताया। विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने जीवन में रोवर्स रेंजर्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी तक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में 96 ईकाईयों का पंजीकरण हो चुका है तथा नवीन पंजीकरण के लिए प्रयास जारी हैं। 

उद्घाटन समारोह के उपरांत रोवर्स रेंजर्स टीमों के बीच निबंध प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, इकोरेस्टोरेशन, रोल प्ले , लोकगीत/लोकनृत्य प्रतियोगिता, नाट्य प्रतियोगिता एवं कैम्प फायर की प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। आज के इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, इफ्तिखार खान, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी, प्री एल टी अरुणेन्द्र कुमार सिंह, प्री एल टी शिवानंद शाह, दिनेश सिंह यादव, प्रमोद यादव, ज्योत्सना बिंद व इनामुल्लाह मौजूद रहे तथा बारीकियों पर अपना निर्णय सुरक्षित किए।


टीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने उपस्थित महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों व रोवर्स रेंजर्स का समागम में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहवर्धन किया तथा आभार व्यक्त किया।समागम के उद्घाटन समारोह में जिला स्काउट गाइड संस्था के जिला मुख्यालय आयुक्त डॉ निशा राघव, व जिला आयुक्त स्काउट डॉ अखिलेश राय को संस्था का आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र  कुलपति महोदया द्वारा प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ बी एन पाण्डेय, डॉ उदय पासवान, श्री राजेश्वर प्रसाद,  डॉ दिलीप श्रीवास्तव, श्री सुजीत वर्मा, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ सुबोध मणि त्रिपाठी, डॉ सुनीता चौधरी, डॉ मनीषा पांडेय, डॉ दिव्या, आकांक्षा, डॉ जैनेन्द्र पाण्डेय, हिमांशु, रोहित एवं अन्य महाविद्यालयों से आये प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ दयाला नंद राय ने किया। इस  कार्यक्रम में दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा संध्या के समय कैम्प फायर का कार्यक्रम होगा। कुछ प्रतियोगिताएं कल 23 मार्च को आयोजित की जायेंगी तथा समागम का समापन कल दोपहर 2:00 बजे होगा।