राशन पाकर खिल उठे कुपोषित बच्चों के चेहरे
अभिषेक मिश्र
बाँसडीह बलिया ।। बाँसडीह विकास खण्ड के ग्राम सभा शाहपुर में बृहस्पतिवार के दिन वर्ल्ड विजन आफ इंडिया की तरफ से कुपोषित बच्चों के लिए राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कोआर्डिनेटर विभा भरती की अध्यक्षता में किया गया।
वर्ल्ड विजन के कोआर्डिनेटर विभा भारती ने बताया कि समाज के कुपोषित बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके इसके विशेष ध्यान वर्ल्ड विजन आफ इंडिया के द्वारा रखा जाता है।
राशन वितरण कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो पात्र बच्चो को राशन वितरण किया गया जिसमे चावल,आटा, डाल नमक ,तेल,मशाला आदि समाग्री दी गई। कोआर्डिनेटर विभा भारती ने बताया कि इस तरह के कार्य आगे भी किया जाएगा इस मौके पर अनितादेवी ,मंजू देवी,आशा देवी,कंचन देवी ,करिश्माद देवी ,दुर्गावति देवी आदि सैकडों की संख्या में महिलाए मौजूद रही ।