Breaking News

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बलिया के डीआईओएस को निलंबित करने का दिया आदेश,बलिया के डीएम एसपी से मांगी रिपोर्ट



मधुसूदन सिंह

लखनऊ ।।  माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पेपर आउट प्रकरण में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बलिया के डीआईओएस को निलंबित कर दिया है । वही बलिया के डीएम व एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ।


पेपर लीक मामला में ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है । शासन ने पेपर लीक प्रकरण की STF को जांच सौंपी गयी है ।


पेपर लीक मामले में सीएम योगी ने कहा है कि  दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा ,दोषियों पर NSA लगाया जाएगा ।




वही पेपर लीक मामले में समाजवादी पार्टी का ट्वीट आया है।

जिसमे लिखा है कि पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख-सपा ।

बलिया में परीक्षा से पूर्व पेपर लीक मामला भ्रष्टाचार की देन-सपा ।

सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है पेपर लीक-सपा ।

छात्रों के भविष्य से कब तक बीजेपी सरकार करेगी खिलवाड़-सपा ।

मुख्यमंत्री पूरे मामले में जवाब दें- सपा ।



पेपर लीक मामले पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला का बयान