Breaking News

टीकाकरण में बलिया स्वास्थ्य विभाग की लंबी छलांग,प्रीकॉशन डोज में चौथी तो 60 प्लस में हासिल किया 5 वां स्थान



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय के निर्देशन और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है । 12 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में प्रीकॉशन डोज लगाने के मामले में 104.21 प्रतिशत टीकाकरण करके चौथा स्थान हासिल किया है । इस श्रेणी में झांसी 125.22 प्रतिशत टीकाकरण के साथ प्रथम,119.83 प्रतिशत टीकाकरण के साथ सहारनपुर दूसरे और 104.86 प्रतिशत टीकाकरण के साथ कानपुर नगर तीसरे स्थान पर है ।

वरिष्ठ नागरिकों ( 60 वर्ष से अधिक) के टीकाकरण में पूरे प्रदेश में बलिया प्रथम डोज व द्वितीय डोज (110.91 व 85.44 प्रतिशत ) के साथ 5वे स्थान पर है । इस श्रेणी में प्रथम डोज के मामले में जालौन 122.02 प्रतिशत के साथ प्रथम , महोबा 117.24 प्रतिशत के साथ द्वितीय, हमीरपुर 115.57 के साथ तृतीय और मैनपुरी 112.06 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है ।



इसी श्रेणी के द्वितीय डोज के मामले में जालौन 96.97 प्रतिशत टीकाकरण के साथ प्रथम,96.84 प्रतिशत टीकाकरण के साथ हमीरपुर द्वितीय ,93.11 प्रतिशत के साथ मैनपुरी तृतीय ,92.58 प्रतिशत के साथ महोबा चौथे और 85.44 प्रतिशत टीकाकरण के साथ बलिया पांचवे स्थान पर है ।

वही 44 साल से ऊपर के व्यक्तियों की श्रेणी में जनपद में 113.11 प्रतिशत पहली डोज और 80.29 प्रतिशत व्यक्तियों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है ।18 साल से 44 साल के लोगो में 93.72 प्रतिशत पहली और 57.96 प्रतिशत दूसरी डोज लगायी जा चुकी है ।