Breaking News

रेडक्रॉस ने 180 आशा और आशा संगिनी में किया हाइजीन किट एवं तिरपाल वितरित

 




 बलिया।। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी  के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांसडीह के डावाकारा हाल में 180 आशा और आशा संगिनी को हाइजीन किट एवं तिरपाल का वितरण रेडक्रास के सचिव/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ०संजय वर्मा, जिला समन्वयक शैलेंद्र पाण्डेय, सभापति संजय कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह मनजीत, एवं डॉ पंकज ओझा द्वारा किया गया।                     

डॉo आनंद द्वारा रेड क्रास की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा यह बताया कि कोविड काल से ही रेडक्रास लगातार हर तरह से जरुरतमंदों को राहत देने का कार्य कर रहा है। 





जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रेडक्रास सोसायटी का संक्षिप्त परिचय दिया गया तथा  बताया गया कि किट में उनकी जरुरत से संबंधित सामग्री है जिसमें टूथपेस्ट, टूथब्रश, बाथ सोप, डिटर्जेंट, नारियल तेल, सेनेटरी नेपकिन इत्यादि।             

इस मौके पर रेडक्रॉस के सचिव/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय वर्मा, जिला समन्वयक शैलेंद्र पाण्डेय सभापति संजय कुमार गुप्ता,जितेंद्र सिंह मंजीत , डॉ पंकज ओझा, उषा कुमारी, निर्मला सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव ,संजय सिंह, हरिनाथ,मंटू,रामाशीष,                                 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के, बी पी एम सोनु, बीसीपीएम रीता ओझा, फाइलेरिया पीसीआई के रीजनल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर विकास द्विवेदी, आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक  अनुपम सिंह, सी-फार के  जिला समन्वयक जय प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।




क्या कहा लाभार्थियों ने

खरौनी निवासी पुष्पा देवी ने कहा की रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दिया गया हाइजीन किट हम लोगों के दैनिक जीवन में उपयोग के लिए है इससे मैं काफी प्रसन्न हूं। वहीं केवड़ा निवासी शकुंतला देवी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी ने आशा बहनों के लिए इतना सोचा इस संस्था को मैं आभार प्रकट करती हूं।